Category Archives: LifeStyle
नई रिसर्च में खुलासा, गंध सूंघने में नाक ही नहीं ये अंग भी आता है काम, वैज्ञानिकों ने..
Jun 20 2019
एक नए शोध के मुताबिक मनुष्य किसी भी चीज की गंध को सिर्फ नाक से ही नहीं सूंघता बल्कि वह जीभ का भी उपयोग करता हैं | वैज्ञानिकों ने इस नई खोज में यह दावा किया है, कि फिलाडेल्फिया में मोनेल केमिकल सेंस सेंटर के सेल बायोलॉजिस्ट डॉक्टर मेहमेट ओज्डेनर ने बताया कि इंसान, जीभ से भी किसी गंध को सूंघ सकता हैं |
इस शोध के लिए वैज्ञानिकों ने मनुष्य के गंध के सूंघने का अध्ययन किया है और वहीं ओज्डेनर कहते है कि मनुष्य के संघूने पर अध्ययन करने का ख्याल उन्हें तब आया जब उनके 12 साल के बच्चे ने सांप की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सांप अपने आस-पास की गंध को सूंधने के लिए अपनी जीभ का सहारा लेता हैं | आगे बताते हुएओज्डेनर ने कहा कि सांप सीधे जीभ से गंध को नहीं सूघता है बल्कि सांप, जीभ का उपयोग गंध वाले अणुओं को अपने मुंह तक लाने के लिए करता हैं | लेकिन मनुष्य सीधे जीभ से भी गंध को सूंघ सकता हैं |
रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों का मानना है कि इस शोध को करने के लिए पुराने शोधों की भी सहायता ली गई | पहले का विचार था कि गंध और स्वाद की दो इंद्रियां पहले दिमाग से मिलने की जगह मुंह से मिलती हैं | यह बात तो पुराने शोधों में भी सामने आई है कि खाने और पीने वाली चीजों की तेज गंध इंसान की नाक को बंद कर देती है लेकिन इसकी वजह से जब वह खाते है तो उन्हें स्वाद की कमी महसूस होती हैं | लेकिन इस नए शोध में निष्कर्ष निकला है कि इंसान जीभ से भी गंध को सूंघ सकता हैं | इस रिसर्च को करने वाले वैज्ञानिकों ने इसे सांप के सूंघने के तरिके को देखते हुए इसे इंसान से भी जोड़कर देखा हैं |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर